SSO ID Registration For Citizens, Udyog, And Government Employees in Rajasthan

जब सरकार नागरिकों को कोई ऑनलाइन सेवाएं देना चाहती है, तो वो एक ऑनलाइन पोर्टल का निर्माण करती है। सरकारी सेवाओं के बहुत सारे विभाग होते हैं जैसे कि राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, समाज कल्याण विभाग इत्यादि। इन सभी विभागों के लिए अलग-अलग ऑनलाइन पोर्टल मौजूद हैं। सरकार जो भी सेवाएं नागरिकों को देती है, वो उस पोर्टल पर डाल देती है। हर पोर्टल पर अलग-अलग सेवाओं के लिंक मौजूद हैं जहां से नागरिक आवेदन कर सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर आपको पुलिस वेरीफिकेशन करवाना है तो पुलिस विभाग के पोर्टल पर ये काम हो सकता है। इन सबके लिए ज़रूरी है कि आपको हर एक पोर्टल का URL पता होना चाहिए, जो कि बहुत मुश्किल है। इसके अलावा इसमें एक खतरा भी होता है कि अगर आप ऑनलाइन किसी भी पोर्टल का URL ढूंढते हैं तो संभव है कि आप किसी फेक वेबसाईट पर क्लिक कर दें, जिससे आपको आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। इन सब परेशानियों को देखते हुए राजस्थान सरकार ने SSO Portal बनाया ताकि सारे विभागों की वेबसाईट पर जाने के लिए अलग-अलग URL की ज़रूरत ना पड़े। SSO Portal Rajasthan पर सिर्फ एक ही लॉग-इन से आपको राजस्थान सरकार के सारे विभागों की सभी सेवाएं आपको मिल जाती हैं। आप बहुत ही आसानी से एक ही पोर्टल से सभी सर्विसेज़ को एक्सेस कर सकते हैं। SSO का फुल फॉर्म है सिंगल साइन ऑन, यानि की सिर्फ एक लॉग-इन।  

SSO ID LoginSSO ID Recover
SSO ID Password RecoverSSO Portal Rajasthan Services

SSO ID: SSO ID तीन प्रकार की होती हैं-

1. Citizen SSo ID

2. Udyog SSO ID

3. Government Employee SSO ID (सरकारी SSO ID)

SSO ID Registration Process For Rajasthan Citizens

अगर आप राजस्थान के निवासी हैं और SSO Registration करना चाहते हैं, तो आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा-

1.   Sso registration के लिए सबसे पहले आप गूगल पेज पर SSO Login लिख कर क्लिक करें। उसके बाद ओपन हुए सबसे पहले लिंक पर, जो sso portal rajasthan का होगा, क्लिक करें।

Go to >> https://sso.rajasthan.gov.in/

2.   इस पेज पर आपको लॉगइन और रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन दिखाई देंगे। उसमें से आपको Registration पर क्लिक करना है।

3.   अब आपके स्क्रीन पर दो ऑप्शन दिखाई देंगे- जन आधार और गूगल। आपको जन आधार वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। क्योंकि राजस्थान के निवासियों के लिए जन आधार का ही ऑप्शन लागू होगा, राजस्थान के बाहर वालों के लिए गूगल का ऑप्शन होता है।

4.   उसके बाद आपको उसमें जन आधार कार्ड संख्या दर्ज करनी होगी और Next पर क्लिक करना होगा।

5.   आपको अपने परिवार के सदस्यों का नाम दिखाई देगा। आपको जिसकी id बनानी है, उसके नाम से पहले एक राउन्ड पर क्लिक करिये और send OTP पर क्लिक करिए।

6.   जन आधार कार्ड के साथ लिंक किये हुए मोबाईल फोन पर OTP आएगा, उस otp को आपको enter करना है और verify OTP पर क्लिक करना है।  

7.   सामने आपको अपना नाम दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना है। अगर आपके नाम से sso id उपलब्ध होगी तो हरा बॉक्स बना आएगा नहीं तो लाल बॉक्स बना आएगा।

8.   अगर लाल रंग का बॉक्स हुआ तो आपको अपने नाम में थोड़ा बहुत बदलाव लाकर enter करना होगा। जब आपके दर्ज किये हुए नाम में हरा बॉक्स दिखाई दे, तो उसके बाद आपको पासवर्ड सेट करना होगा।

9.   कम से कम आठ अंकों का पासवर्ड आपको सेट करना होगा और confirm password में दोबारा पासवर्ड enter करना होगा।

10. उसके नीचे मोबाईल नंबर और फिर अपनी ईमेल id दर्ज करके registration पर क्लिक करना होगा।

11. आपकी sso id बन जाएगी और आपको स्क्रीन पर दिखाई देगी। आपको बस ok पर क्लिक करना है।

12. Sso id बनने के बाद आपको login पर क्लिक करके, अपनी sso id और password enter करना है और वहाँ पर दिखाई देने वाला captcha enter करना है। इसके बाद आपके स्क्रीन पर update profile का एक पेज खुलेगा।

13. उस पेज में आपको अपना First और Last name enter करना होगा। नाम enter करते ही आपका display name, gender और date of birth दिखाई देगी।

14. आपको उसमें केवल अपना email और मोबाईल नंबर डालना होगा। ईमेल और मोबाईल नंबर दोनों पर ही आपको otp मिलेगा, जिसको आपको enter करना होगा। verify होने पर आपकी ईमेल id और मोबाईल नंबर आपकी sso id से लिंक हो जाएंगे।

15. उसके बाद आपको नीचे जाकर update पर क्लिक करना होगा। आपकी sso id सफलता पूर्वक बन जाएगी और आपका sso registration पूरा हो जाएगा।

इन सभी चरणों को ध्यान में रखते हुए आप sso id बना सकते हैं और एक ही पोर्टल पर सभी प्रकार की सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

SSO ID Registration Through Google

अगर आप राजस्थान से बाहर रहते हैं और अपनी SSO id बनाना चाहते हैं तो आपको गूगल के द्वारा SSO ID Registration करना पड़ेगा। उसके लिए आप इन steps को follow करें- 

1. गूगल पर sso portal open करें। 

2. वहाँ पर जब आप Registration पर क्लिक करेंगे तो वहाँ Google ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करिए। 

3. गूगल से registration करने के लिए आप वहाँ पर अपनी google id लिख कर Next पर क्लिक करें।  

4. अपना google का पासवर्ड डालें और Next बटन पर क्लिक करें। 

5. अब आपको sso के लिए एक redirect का मैसेज मिलेगा, उस लिंक पर क्लिक करें। 

6. अब आप वापिस sso साइट पर पहुँच जाएंगे, जहां पर पहले से ही आपकी id बॉक्स में लिखी होगी। 

7. पासवर्ड सेट करिए और confirm password में दोबारा अपना पासवर्ड डालिए। 

8. आपको अपना मोबाईल नंबर fill करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी, सिर्फ  email id ही डालनी होगी। 

9. अब आप register पर क्लिक कीजिए। 

10. अब प्रोफाइल पेज खुलेगा जिस में आप सिर्फ * वाले ज़रूरी ऑप्शन को ही भरिएगा. उसके बाद आप Update ऑप्शन पर क्लिक कीजिए। 

इस तरह से आप गूगल पर अपनी id बना सकते हैं। 

SSO ID Registration For Udyog

अगर आप एक व्यापारी हैं और किसी भी तरह का बिज़नेस करते हैं तो आप Sso udyog id का registration इस प्रकार से कर सकते हैं-

1. Rajasthan SSO Portal खोलें। 

2. Registration ऑप्शन पर क्लिक करें। 

3. Udyog ऑप्शन पर क्लिक करें और BRN ऑप्शन पर क्लिक करें। 

4. अपना Business Registration Number डालें और Next पर क्लिक करें। 

5. सभी जानकारियाँ दर्ज करें और Register पर क्लिक करें। 

Rajasthan SSO ID Registration for Government Employees

अगर आप राजस्थान सरकार के अंतर्गत कोई भी नौकरी करते हैं तो आपको अपनी sso id इस प्रकार से बनानी होगी- 

1. Rajasthan SSO Portal खोलें। 

2. Registration ऑप्शन पर क्लिक करें। 

3. Govt. Employee का ऑप्शन सिलेक्ट करें और SIPF ऑप्शन पर क्लिक करें।  

4. अपना state insurance और provident fund नंबर डालें और Next पर क्लिक करें। 

5. सभी जानकारियाँ भरें और register पर क्लिक करें। 

SSO Registration Eligibility Criteria: 

SSO Registration के लिए कुछ मानदंडों को तय किया गया है जो निम्न प्रकार हैं- 

1. राजस्थान का मूल निवासी। 

2. उद्योग मालिकों या बिज़नेस मैन के पास बिज़नेस रजिस्ट्रेशन नंबर। 

3. राजस्थान सरकार के कर्मचारी जिनके पास स्टेट इन्श्योरेन्स और प्रोविडेंट फंड नंबर है। 

इन सभी बातों को ध्यान में रखकर आप बहुत आसानी से SSO Rajasthan Portal पर sso registration कर सकते हैं।